आरबीआई ने रेपो रेट 0.75 फीसद घटाया, ईएमआई के बोझ में आएगी भारी कमी

नई दिल्ली। आरबीआई ने कोरोनावायरस की वजह से उपजी परिस्थितियों में रेपो रेट में भारी कटौती का ऐलान किया है। इससे आपकी होम लोन और कार लोन की ईएमआई में भारी कमी आएगी। रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 0.75 फीसद की भारी कटौती का ऐलान किया है। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए मौद्रिक नीति समीक्षा की बैठक 25 से 27 मार्च को हुई जिसमें रेपो रेट 0.75 फीसद घटाने का निर्णय किया गया। अब रेपो रेट 4.40 फीसद हो गया है। इससे पहले यह 5.15 फीसद पर था। इसके अलावा संशोधित रेपो रेट में 0.90 फीसद की कटौती की गई है। दास ने कहा कि संशोधित रेपो रेट में इसलिए कटौती की गई है ताकि बैंक केंद्रीय बैंक के पास पैसे जमा करने की बजाय लोन देने में लचीला रुख दिखाए।