अब तक 26 पॉजिटिव: यहां केस मिलने की रफ्तार 333 फीसदी, 11 रोगियों की रिपोर्ट आ चुकी नेगेटिव


भीलवाड़ा. काेराेनाजाेन बने भीलवाड़ा में काेराेना पाॅजिटिव की संख्या हर राेज बढ़ती जा रही है। साेमवार काे पाॅजिटिव की संख्या एक और बढ़कर 26 गई। साेमवार काे जिस व्यक्ति की पाॅजिटिव रिपाेर्ट आई वह भी यहां के बांगड़ अस्पताल में डाॅक्टर काे चैकअप कराने गया था। जिस डाॅक्टर काे वह चैकअप कराने गया था वह भी काेराेना पाॅजिटिव है और पत्नी के साथ जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती हैं। उसकी पत्नी भी काेराेना पाॅजिटिव हैं। इधर, आइसाेलेशन वार्ड से एक अच्छी खबर है। इसमें भर्ती पाॅजिटिव मरीजाें से निगेटिव हाेने वाले मरीजाें की संख्या सात से बढ़कर साेमवार काे 11 हाे गई। इनमें से दाे जयपुर में भर्ती हैं।


अब तक 11 पॉजिटिव रोगियों की रिपोर्ट आ चुकी नेगेटिव


देश के सबसे क्रिटिकल कोरोना आइसोलेशन वार्ड से सोमवार को सबसे अच्छी खबर आई है। सोमवार को 4 और कोरोना पॉजिटिव रोगी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। यह भीलवाड़ा के लिए अब तक की सबसे राहत देने वाली खबर है। इन चार को मिलाकर अब तक 11 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव हो चुकी हैं। चार और पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने की सूचना आते ही आइसोलेशन वार्ड में काम कर रहे डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ में खुशी की लहर दौड़ गई। इन 11 मरीजों में 9 मरीज भीलवाड़ा के आइसोलेशन वार्ड में और दो जयपुर के एस एम एस हॉस्पिटल में भर्ती हैं। इन सभी मरीजों को जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। एमजी हॉस्पिटल के पीएमओ डॉक्टर अरुण गौड़ ने बताया कि इनकी एक और जांच नेगेटिव आने के बाद इनको हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा और होम आइसोलेशन में रखकर इनकी निगरानी की जाएगी।


रिसर्च - भीलवाड़ा में काेराेना के नए केस मिलने की रफ्तार 333% राजस्थान में 233, झुंझुनूं में 133 
काेराेनाेजाेन भीलवाड़ा और राजस्थान में काेराेना संक्रमिताें की तेजी से बढ़ती संख्या ने सरकार काे चिंता में डाल दिया है। काेराेना वायरस से प्रदेश में सबसे ज्यादा प्रभावित भीलवाड़ा में पिछले 10 दिनाें में 333 फीसदी की रफ्तार से संक्रमण फैला। वहीं झुंझुनं में संक्रमण फैलने की रफ्तार 133 फीसदी रही। पूरे राजस्थान में संक्रमण फैलने की रफ्तार 233 फीसदी है जाे कि भीलवाड़ा से काफी कम है। जिस गति से भीलवाड़ा, झुुंझुनूं में पाॅजिटिव मरीज बढ़ रहे हैं उससे कहा जा सकता है कि यदि लाेग कुछ दिनाें तक और घराें में नहीं रहे ताे अभी और मुश्किलें आने वाली हैं, क्याेंकि भीलवाड़ा में काेराेना वायरस तीसरी स्टेज में चल रहा है और अब यह कम्यूनिटी स्टेज में पहुंच सकता है।



कोरोना के डर के कारण रात को सो भी नहीं पा रहे लोग
भीलवाड़ा कोरोना संक्रमण के लिहाज से देश का सबसे संवेदनशील जिला हो गया है। यहां जिन दो बुजुर्गों की मौत हुई है उस इलाके के लोग डरे हुए हैं। वह रात को सो नहीं पा रहे हैं। कारण यह है कि जब बुजुर्ग बीमार थे, तब उनका हाल-चाल लेने के लिए आसपास के लोग उनके घर गए थे। बाद में उनके कोरोना पॉजिटिव होने का पता चला। अब दोनों मृतकों के दो-दो परिजनों की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इलाके के लोग अपने बच्चों को लेकर बहुत सहमे हुए हैं। उनको कोरोना संक्रमण फैलने का डर सता रहा है। इसलिए पुलिस ने दोनों एरिया को पूरी तरह सील कर दिया है। 


पूरे शहरी क्षेत्र को किया जा रहा सैनिटाइज


भीलवाड़ा नगर परिषद की ओर से सोडियम हाईपोक्लोराइड का छिड़काव शहर में किया जा रहा है। इसके साथ कोरोना पॉजीटिव की मौत होने को लेकर एमजी अस्पताल, उसके मकान और आसपास क्षेत्र को फिर से सैनिटाइज करने के लिए छिड़काव किया गया। सभापति मंजू चेचाणी ने बताया कि शहर में जहां भी कोरोना पॉजीटिव मिले हैं उन कॉलोनियों में सुबह-शाम स्प्रे किया जाएगा।