आप सभी को सूचित किया जाता है कि,
ये तस्वीर श्री उदयराम भट्ट, उम्र 92 साल की है। भट्ट जी उम्र के चलते भूलने और भ्रम की स्थिति में हैं। ये आज, 26-मार्च, सुबह 4.30 बजे इंदिरापुरम न्याय खंड 1 स्थित अपने घर से निकले और अभी तक लापता हैं। किसी सज्जन ने इन्हें देखा हो या कोई इनके बारे में जानकारी हो तो कृपया मोबाइल नंबर 08377966810 पर सूचित करने का कष्ट करें।