एक ही परिवार का तीसरा भी पॉजिटिव, पिता-पुत्र के बाद अब दादा भी निकला संक्रमित


(दीपक शर्मा) डूंगरपुर। डूंगरपुर के आसपुर में बुधवार को और कोरोना पॉजिटिव सामने आया। जो पॉजिटिव आया है उसका बेटा और पोता पहले ही पॉजिटिव आ चुके हैं। इनका इंदौर में व्यवसाय है और ये लोग हाल ही डूंगरपुर में अपने घर लौटे हैं। एक ही परिवार के तीन लोग पॉजिटिव आने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। इलाके को पहले ही सीज किया जा चुका है।


पारडा सोलंकी निवासी पिता-पुत्र के बाद अब 65 वर्षीय दादा की रिपोर्ट कोरोना पोजेटिव आई है। इसके साथ ही जिले में कुल पॉजिटटिव केस की संख्या तीन हो गई है। आसपुर ब्लॉक के पारड़ा सोलंकी गांव में पिता-पुत्र की 27 मार्च को रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। 


घर के सभी सदस्यों के स्वाब जांच के लिए उदयपुर आरएनटी मेडिकल कॉलेज भेजे गए थे। आसपुर क्षेत्र का 38 वर्षीय युवक इंदौर की एक सोड़ा वैन में काम करता था। 25 मार्च की सुबह इंदौर से निकलकर अपने 8 साल के बेटे के साथ बाइक से शाम को गांव पहुंचा था।


पूरी रात परिवार के साथ रहा। सुबह तबीयत खराब होने पर बेटे के साथ आसपुर सीएचसी पहुंचा। यहां हालत संदिग्ध दिखी तो डूंगरपुर की जिला अस्पताल की धर्मशाला में बनाए विशेष आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया। 


दादा एक दिन बाद घर लौटा


पिता-पुत्र के आसपुर आने के एक दिन बाद 26 को दादा इंदौर से कार के जरिये यहां पहुंचा था। यहा पहुंचने पर उसे भी क्यारंटाइन किया गया और बीती देर रात उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई। इस परिवार की इंदौर में दुकान है। इनकी दुकान पर रोज बड़ी संख्या में ग्राहक आते हैं। संभव है किसी ग्राहक के संपर्क में आने से ही इनमें से कोई एक संक्रमित हुआ और उससे दोनों। स्वास्थ विभाग जांच में जुटा है।