हमने ठाना है घर से बाहर नहीं निकलने देंगे, गली में बैठकर जनता की सुरक्षा में लगे युवक

मवाना-नगर के मोहल्ला तिहाई वार्ड 25 में स्थित इमामबाड़े के करीब गली में बैठकर दो युवक जनता की सुरक्षा में लगे है। रात दिन गली में बैठकर युवक घरों से लोगों को निकलने नहीं दे रहे है। दोनों युवक शिया समुदाय की तरफ अपनी ड्यूटी निभाते नजर आ रहे है। उनका कहना है कि हम आराम नही करेंगे लेकिन किसी को घर से बाहर नहीं निकलने देंगे। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन के लिए जो लॉकडाउन करने का आदेश दिया है। उसका असर पूर्ण रूप से शिया समुदाय की बस्ती मौहल्ला तिहाई में देखने को मिल रहा है। शिया समुदाय के तरफ से नईम हैदर व बाबर खान अपनी ड्यूटी निभा रहे है। उन्होंने ठाना है कुछ भी हो जाए मगर घर से बाहर किसी को नहीं निकलने देंगे। मवाना नगर की जनता को मौहल्ला तिहाई शिया समुदाय की बस्ती से सबक लेने की जरूरत है। इस बस्ती में कोई व्यक्ति घर से बाहर निकलता हुआ या घूमता हुआ नजर नहीं आया है। हालांकि पुलिस रात दिन अपनी ड्यूटी ईमानदारी के साथ निभा कर जनता से अपील कर रही है कि वे अपने घरों में ही रह कर समय गुजारे।