इटली में अब तक 69,176 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं।* इससे 6,820 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि चीन में 81,218 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए और 3,281 लोगों की मौत हो गई। उधर, अमेरिका के हालात भी बेहद खराब हैं। यहां 54,428 लोग कोरोना से इन्फेक्टेड हैं और 773 की मौत हो चुकी है।
इटली में अब तक 69,176 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं।
• Meenu Gupta