कोरोना को कंट्रोल रूम शुरू

नोएडा। उत्तर प्रदेश सरकार ने दिल्ली के उत्तर प्रदेश भवन में कोरोना वायरस से सम्बन्धित किसी भी समस्या के लिये 24 घंटे कंट्रोल रूम शुरू किया है। दूरभाष संख्या 011-26110151 से 26110155 एवं मोबाइल नंबर 9313434088 पर फोन कर या व्हाट्सएप पर जानकारी प्राप्त की जा सकती है। स्थानिक आयुक्त प्रभात सरंगी ने प्रेस कोे बताया है कि उत्तर प्रदेश में रहने वाले सभी लोग अपनी समस्या के लिए कंट्रोल रूम में बता सकते हैं।