नोएडा : जिस तरह कोरोना का कहर हिंदुस्तान पर भारी पड़ता जा रहा है, उसी को देखते हुए लगातार केंद्र और प्रदेश सरकार बराबर फैसले लेते दिखाई दे रही है । जिसमें महामारी के चलते लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है। लोग खाने पीने समेत कई समस्याओं से खुद को घिरा पाकर संसाधन न मिलने पर पैदल ही अपने गांव के लिए रवाना हो रहे हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ऐसे लोगों की मदद के लिए नोएडा से बसों को चलाने का फैसला लिया । जिसमें आज जरूरतमंद लोगों को निःशुक्ल बसों से उनके शहर के लिए रवाना किया गया।
अपने घरों से निकलकर पैदल चलने को मजबूर और अपनी अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए बच्चों के साथ निकल पड़े जिसको देखते हुए यूपी सरकार योगी आदित्यनाथ का यह बड़ा फैसला सामने आया है, जो भी रोड पर निकल पड़े हैं उनको उनके घरों तक पहुंचाया जाए इसलिए नोएडा से आगरा फर्रुखाबाद बिजनौर हरिद्वार नजीबाबाद एटा मैनपुरी आदि शहरों के लिए कई गाड़ियां रवाना की गई हैं जिसमें नोएडा वासियों को एक राहत और उन में खुशी की लहर जाग उठी है ।