जयपुर. रामगंज में शुक्रवार को एक और व्यक्ति कोरोनावायरस पॉजिटिव मिल गया। दो दिन में दो पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद परकोटे का दृश्य बिल्कुल बदल गया है। सब्जी-दूध-राशन के लिए दुकानों पर भीड़ लगाने वाले लोगों के पैर ठिठक गए। अब तक थोड़ा सकून में समझ रहे लोगों में शुक्रवार को घबराहट और डर का माहौल बन गया। लोग कोरोनावारयस जांच के लिए एसएमएस अस्पताल के लिए भागे। शाम तक 728 लोगों ने जांच कराई। 643 लोगों की रिपोर्ट आई। इनमें एक पॉजिटिव केस आया...75 की रिपोर्ट आना बाकी है।
उधर, गुरुवार को मिले पॉजिटिव मरीज से मिलने वाले लोगों ने खुद आगे आकर बताया। ऐसे 150 लोगों की सूची तैयार की है, ये सभी और इन सबसे जुड़ने वाले हर व्यक्ति तक पहुंचने में जुटी है मेडिकल टीम और पुलिस। लोगों के खुद आगे आने से पुलिस-प्रशासन और मेडिकल टीम को सहूलियत हुई। सभी के सैंपल लिए। होम आइसोलेट किया। उधर, परकोटे की गहन आबादी, लोगों की चहल-पहल और बार बार समझाने के बाद भी सड़कों पर आने के कारण अब पूरे परकोटा क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है। चार थाना क्षेत्र रामगंज, माणकचौक, कोतवाली और सुभाष चौक में पूरी तरह और तीन थाना क्षेत्र ब्रह्मपुरी, नाहरगढ़ और गलता गेट थाना क्षेत्र के परकोटा वाले हिस्से में कर्फ्यू लगा दिया गया है। अब घर की दहलीज लांघने वालों से पुलिस आग्रह नहीं करेगी, खूब पीटेगी। गिरफ्तार करेगी।
चिकित्सा सेवाओं को छोड़कर सब बंद
डीसीपी राजीव पचार ने बताया ककि अब इस क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं को छोड़कर सभी प्रकार की दुकानें व प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। गुरुवार काे मिला राेगी ओमान से लाैटा था। उसे घर पर रहने की सलाह दी गई थी, लेकिन वह 12 दिन तक शहर में घूमता रहा, मस्जिद गया, अपने परिचिताें-मित्राें से मिलता रहा। गुरुवार काे उसकी जांच की गई ताे वह पाॅजिटिव निकला। अब चिकित्सा विभाग उनकी जांच कर रहा है जाे इसके संपर्क में आए। प्रारंभिक ताैर पर गुरुवार काे ही ऐसे 200 लाेगाें की पहचान कर ली गई थी, लेकिन यह संख्या इससे कहीं ज्यादा हाेने की आशंका है।
अब तक तीन शहराें में लग चुका कर्फ्यू
जयपुर के रामगंज इलाके के साथ ही अब तक प्रदेश के तीन शहराें में काेराेना के कारण कर्फ्यू लग चुका है। इस महामारी के एपिक सेंटर बने भीलवाड़ा में शुक्रवार काे कर्फ्यू का 8वां दिन रहा। यहां पूरे जिले में कर्फ्यू लागू है। झुंझुनूं में कर्फ्यू लगा, लेकिन वह एक किमी के दायरे का रहा। अब रामगंज क्षेत्र में कर्फ्यू के बाद के इस इलाके में सभी एंट्री प्वाइंट पर पुलिस व चिकित्सा टीमें मौजूद रहेंगी। यहां से अंदर जाने व बाहर आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग हाेगी। इसके बाद ही एंट्री दी जाएगी। इस क्षेत्र के सभी धार्मिक स्थल भी आमजन के लिए बंद रहेंगे।
हर थाने को एडि. डीसीपी सहित 80 और दिए गए
रामगंज के साथ ही अब तक प्रदेश के तीन शहराें में काेराेना के कारण कर्फ्यू लग चुका है। इस महामारी के एपिक सेंटर बने भीलवाड़ा में शुक्रवार काे कर्फ्यू का 8वां दिन रहा। यहां पूरे जिले में कर्फ्यू लागू है। झुंझुनूं में कर्फ्यू लगा, लेकिन वह एक किमी के दायरे का रहा। अब रामगंज क्षेत्र में कर्फ्यू के बाद के इस इलाके में सभी एंट्री प्वाइंट पर पुलिस व चिकित्सा टीमें मौजूद रहेंगी। यहां से अंदर जाने व बाहर आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग हाेगी। इसके बाद ही एंट्री दी जाएगी।
वितरकों पर कर्फ्यू नहीं, बांट सकेंगे अखबार: कमिश्नर
परकोटे में लगाए गए कर्फ्यू के दौरान अखबार कर्फ्यू से बाहर रहेगा। समाचार वितरक सुबह 8 बजे तक अखबार बांट सकते हैं। - आनंद श्रीवास्तव, पुलिस कमिश्नर, जयपुर