रोहतक के डीसी के नाम से फर्जी आदेश वायरल, लिखा-ताश खेलने वालों पर 1000 जुर्माना लगेगा


रोहतक। रोहतक के जिला उपायुक्त (डीसी) राम स्वरूप वर्मा के नाम से सोशल मीडिया पर एक फर्जी मैसेज वायरल किया जा रहा है। जिसमें लिखा गया है कि ताश खेलने वाले लोगों को पकड़े जाने पर 1 हजार रुपये जुर्माना लगेगा। डीसी आरएस वर्मा ने इस फर्जी मैसेज को फैलाने वाले पर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह का कोई आदेश उनके द्वारा नहीं दिया गया है। 


ये फैलाया जा रहा है फर्जी मैसेज
रोहतक के डीसी ने दिए आदेश- अगर व्यक्ति ताश खेलते मिलते हैं तो प्रत्येक व्यक्ति को 1000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा और जो व्यक्ति उनके पास बैठ कर देखता मिलता हैं तो उसको 2000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। और जिस मकान में खेलते मिलते हैं उसके मालिक को 5000 रूपये का जुर्माना लगाया जाएगा। अगर किसी निजी जगहों पर या किसी सरकारी जगहों पर खेलते मिलते हैं तो सरपंच को 10,000 रूपये का जुर्माना लगाया जाएगा और खेलने वालों को धारा 144 का उल्लघंन करने के कारण 3 महीने की सजा हो सकती हैं। 


डीसी ने कहा अफवाह न फैलाएं, अपने घरों में रहें
डीसी आरएस वर्मा ने कहा है कि सोशल मीडिया पर कोरोनावायरस को लेकर लगातार अफवाह फैलाई जा रही है। आम जनों को बिना पुष्टि के इस तरह की अफवाहों को नहीं फैलाना चाहिए। अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। उनसे बचना चाहिए। इस वक्त लॉकडाउन के चलते घरों में रहें। ताश खेलने से भी बचना चाहिए।


रोहतक में भाजपा नेता पर अफवाह फैलाने पर हुई थी कार्रवाई
रोहतक में ही कोरोना पीड़ित मरीज की मृत्यु की बात कहकर एक सोशल मीडिया ग्रुप में डालने वाले भाजपा नेता कपिल नागपाल को पुलिस ने बीते मंगलवार को गिरफ्तार किया था। हालांकि उनकी उसी दिन जमानत हो गई थी।दरअसल कपिल ने एक वाट्सएप ग्रुप में यह सूचना डाली थी, इस ग्रुप में खुद डीसी आरएस वर्मा भी मौजूद थे। उन्होंने कपिल को यह सूचना डिलीट करने के लिए कहा, उसने ऐसा नहीं किया तो कपिल पर धारा-144 के उल्लंघन का मामला दर्ज कर मंगलवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया था।